दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद से हल्की-फुल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में बादल छाये हुए हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। सुबह धूप निकलने की वजह से उमस भी हो रही है, लेकिन यह लोगों के लिए सुकून भरी बारिश है।  

भले ही बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया है लेकिन यह बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने 14 अगस्त से 16 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। उसके बाद बारिश कुछ हल्की होगी।

मंगलवार को भी बारिश व बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना बना रहा। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापान सामान्य से दो डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर बादल छाए रहे और दिन के समय बारिश हुई। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 012.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 020.2 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में 025.5 मिमी दर्ज की गई। रिज में 23.8 मिमी बारिश हुई।

वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर बारिश के पूर्वानुमान के कारण लाल-किले के आसपास के इलाकों में जलभराव न हो इसके लिए पंप लगाए गए हैं। जिससे कि पानी जमा न हो और उसे आसानी से निकाला जा सके। इन इलाकों में चांदनी चौक, जामा मस्जिद, आईएसबीटी समेत अन्य इलाके शामिल है। जिससे कि पानी जमा होने पर जल्द से जल्द उसे निकाला जा सके।