दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चैतन्यानंद सरस्वती और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। सरस्वती पर एक शैक्षणिक संस्थान की छात्राओं के उत्पीड़न के आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के अनुसार, सरस्वती को 27 सितंबर को आगरा से हिरासत में लिया गया था और वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) अनिमेश कुमार ने मामले की अगली सुनवाई के लिए इसे गुरुवार की सूची में शामिल किया है।