दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा पेपरलेस हो गई है। साथ ही रविवार को 500 केवी का सोलर पैनल लॉन्च हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सचिवालय भी जल्द पेपरलेस होगा। विधानसभा मानसून सत्र में एजूकेशन बिल लाया जाएगा।