दिल्ली में हाल में हुए आतंकी हमले की तह तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एक साथ कार्रवाई शुरू की। एजेंसी की टीमों ने काजीगुंड सहित कुल आठ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
अधिकारियों के अनुसार, इन स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह छापेमारी की गई है। जांच का मुख्य उद्देश्य हमले से जुड़े नेटवर्क, संभावित साजिशकर्ताओं और किसी आतंकी मॉड्यूल की भूमिका का पता लगाना है।
दिल्ली में हुए धमाके ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर दिया था। घटना में कई लोग घायल हुए थे, जिसके बाद केंद्र और सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट बढ़ा दिया था। हमले की जांच NIA को सौंपे जाने के बाद से एजेंसी लगातार सुराग जुटाने और संदिग्धों की पहचान में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, NIA की एक टीम इस समय शोपियां जिले में मौलवी इरफान के घर की तलाशी ले रही है। इरफान का नाम दिल्ली ब्लास्ट केस में एक आरोपी के रूप में सामने आया है। इसके अलावा, एजेंसी की एक अन्य टीम आज सुबह नदीगाम क्षेत्र पहुंची, जहां इरफान के आवास पर विस्तृत खोज अभियान शुरू किया गया।