दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के खुदकुशी करने की खबर आ रही है। पुलिस के मुताबिक घटना ओल्ड रेजिडेंट डॉक्टर्स होस्टल की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार के तौर पर हुई है। यह एमडी प्रथम वर्ष के छात्र थे। बताया ये जा रहा है कि इनका मानसिक विकार का इलाज चल रहा था।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं होस्टल के लोगों से पूछताछ हो रही है।