दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिले के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड की सतर्क टीम ने एक ड्रग सप्लायर आइवरी कोस्ट निवासी गनाहोर सर्ज पैकोम पुत्र पैकोम (35) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 13 करोड़ रुपये की कोकीन, सात मोबाइल फोन, एक स्कूटी, 11900 रुपये नकद, पैकिंग सामग्री और एक डिजिटल वजन मशीन बरामद की गई है। जिला पुलिस का कहना है कि ये दिल्ली में हाल के समय में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि इंस्पेक्टर विष्णु दत्त आई/सी एएनएस/एसईडी के नेतृत्व में एसआई नागेंद्र, एसआई सत्यनारायण, एएसआई सुधीर, हवलदार करमवीर, मोहित व धर्मेंद्र की टीम ने घेराबंदी कर 15 जून 2024 को, सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के हरि नगर आश्रम में छापेमारी कर दो ड्रग्स तस्कर नाइजीरिया निवासी एनने चुक्वा और लिविनस उचे को पकड़ा गया था। इनके कब्जे से सामूहिक रूप से 386 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी।
जांच के दौरान, दोनों आरोपी व्यक्तियों ने ड्रग्स मिलने वाली जगह का खुलासा नहीं किया। इस टीम ने जांच शुरू की और ड्रग किंगपिन के ठिकाने की पहचान की गई और हरि नगर आश्रम, सनलाइट कॉलोनी में छापा मारा गया, गनहोर सर्ज पैकोम, पुत्र पैकोम निवासी आइवरी कोस्ट को गिरफ्तार कर लिया। लगातार पूछताछ में आरोपी गनहोर सर्ज पैकोम ने खुलासा किया कि वह अपनी मां के साथ आइवरी कोस्ट में रह रहा था। मार्च 2022 में उसने भारत के लिए वीजा जारी करवाया जो 7 सितंबर, 22 तक वैध था। इस वीजा पर वह भारत आया और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हो गया और ड्रग्स की आपूर्ति करने लगा।