दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा कि यह आग गोयल डेयरी के पास ई-रिक्शा गोदाम में लगी है। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में जुटी है। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोदाम में 100 से अधिक ई-रिक्शा जलकर खाकर हो चुके हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे लगी है। इससे पहले 29 दिसंबर को नजफगढ़ के नंगली औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बिस्कुट बनाने वाली एक फैक्टरी में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई थी। हादसे में वहां काम कर रहे सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो हुए थे।