उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में अलग-अलग दिन हुई दो युवकों की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को दबोचा है। 26 जुलाई को गाली देने पर नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जावेद उर्फ बनारसी (32) नामक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने आरोपी काे पकड़ा 
मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग, दानिश उर्फ चूहा और समीर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और फावड़ा बरामद कर लिया है। वहीं, शनिवार को कासिम उर्फ गजनी (23) की हत्या के मामले में पुलिस ने 16 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मोबाइल लूटकर थप्पड़ मारने पर नाबालिग ने कासिम की हत्या की थी।

वेलकम के कबीर नगर इलाके में 26 जुलाई को देर रात पुलिस को खबर मिली कि गली नंबर-8 में जावेद उर्फ बनारसी की हत्या कर दी गई है। उसके शरीर पर चाकू के घाव के अलावा फावड़े से वारकर करने के निशान मिले। जावेद एरिया में एक किन्नर के साथ रहता था।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी की पड़ताल से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को कबीर नगर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और फावड़ा बरामद कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि घटना वाले दिन गली से गुजरते समय मृतक युवक उसे गाली देने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा। गुस्से में तीनों लड़कों ने पहले चाकू बाद में पास रखे फावड़े से उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने बताया कि उनकी जावेद से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। 

शैतान चौक के नजदीक युवक की चाकू से वारकर की थी हत्या 
वेलकम इलाके शैतान चौक के नजदीक शनिवार रात को कासिम उर्फ गजनी (23) नामक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले की जांच हुई तो पुलिस ने 16 साल के नाबालिग को दबोचा। नाबालिग ने खुलासा किया कि कासिम ने गली से गुजरते हुए उसका मोबाइल फोन लूट लिया था।

यह देखकर उसने चाकू निकालकर कासिम पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। बाद में उसे वेलकम से दबोच लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया।

चाकू घाेंपकर युवक की हत्या
नई दिल्ली। संगम विहार इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। मृतक की शिनाख्त लक्की उर्फ पवन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात काे अंजाम दिया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, लक्की उर्फ पवन कुमार संगम विहार में परिवार सहित रहता था। वह रैपिडो बाइक चलाता था। इस पर हत्या समेत चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। चार अगस्त की शाम पुलिस को युवक को चाकू मारने की सूचना मिली।