मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके गिरते स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने मंगवार को जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस, सपा, सीपीआई, सीपीआईएमएल, शिवसेना उद्धव गुट, सीपीएम, एनसीपी शरद पवार गुट, टीएमसी समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे। अपने संबोधन में नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
अपने संबोधन में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल की जान खतरे में है। उनको साजिश के तहत एनडीए सांसद मगुंटा रेड्डी के झूठे बयान पर ईडी ने गिरफ्तार किया है। ट्रायल कोर्ट ने जब उनको जमानत दे दी तो ईडी ने अपने वकील के भाई की कोर्ट में जाकर स्टे ले लिया और फिर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च महीने में ईडी ने एनडीए के सांसद मगुंटा रेड्डी के झूठे बयान आधार पर, बिना किसी सबूत के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। मगुंटा रेड्डी सिर्फ एक बार अरविंद केजरीवाल से मिले थे। उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने सीएम को जमानत देते हुए कहा कि बेल का लालीपॉप देकर एक बयान पर बिना सबूत के सीएम को गिरफ्तार किया गया।
जमानत मिलते ही केंद्र सरकार ने तत्काल दो एक्शन लिया। पहला, ईडी अपने वकील के भाई की कोर्ट में जाकर सीएम की जामनत पर स्टे ले लिया। दूसरा, सीबीआई ने मगुंटा रेड्डी के ही बयान पर सीएम को गिरफ्तार कर लिया। इसका मकसद यह है कि सीएम को जेल से बाहर नहीं निकलने देना है। केजरीवाल को 22 साल से डायबिटीज है और शुगर कंट्रोल करने लिए इंसुलिन लेते हैं।
जेल में उनको इंसुलिन देना बंद कर दिया गया। इंसुलिन दिलाने के लिए हमें कोर्ट जाना पड़ा। सीएम के हाथ पर एक सेंसर लगा हुआ है। सेंसर रीडिंग से शुगर का स्तर पता चलता है। कुछ दिन पहले हमें पता चला कि जेल में उनकी शुगर लगातार डाउन है। रात में सोने के दौरान उनकी शुगर लेवल 34 बार नीचे गई है। उनकी जान को बहुत खतरा है और योजना के तहत उनकी बीमारी को नजर अंदाज किया जा रहा है।
एलजी पर भी साधा निशाना
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अभी एलजी ने एक चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल जानबूझ कर कम खा रहे हैं। इसका मतलब है कि सीएम कम खाकर अपनी ही जान को खतरे में डाल रहे हैं। दिल्ली और देश की जनता बताए कि क्या यह भाजपा की केंद्र सरकार का षड़यंत्र नहीं है। इनका केवल एक ही मकसद है कि कैसे भी करके दिल्ली के कामों को रोकना है। क्योंकि केजरीवाल किसी न किसी तरह से दिल्ली के लोगों का काम नहीं रूकने देते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री इनसे डरने वाले नहीं हैं।
राजनैतिक उद्देश्य के लिए केजरीवाल की हुई है गिरफ्तारी: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केवल अपने राजनैतिक उद्देश्य के लिए उनकी गिरफ्तारी की गई है। लोकतंत्र में जनता सबसे ताकतवर होती है। ये लोग 400 पार का दावा करते थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें बहुमत तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री अपनी सीट तो जरूर जीते हैं, लेकिन वोटों से हार गए हैं। भाजपा को ये संदेश समझना चाहिए कि जनता उनके खिलाफ है।
आम आदमी पार्टी और सपा डरने वाली नहीं है। अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर जितनी चिंता उनके परिवार, पत्नी और कार्यकर्ताओं को है उतनी ही चिंता हम सबको भी है। केवल राजनैतिक फायदा लेने के लिए ये अन्याय किया गया है। ऐसी कई संस्था हैं जो जानबूझकर नेताओं को बदनाम और अपमानित करने के लिए झूठे मुकदमे लगाती हैं, हम सत्ता में आने के बाद इन संस्थाओं को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।
भाषण के दौरान भावुक हुए सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए। संबोधन के दौरान सीएम को याद कर उनकी आंखें भर आई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की एक ही अवाज है, इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। भाजपा का थोड़ा अहंकार तो कम हुआ है, लेकिन फिर भी उसमें अहंकार है और यह अहंकार देश की जनता तोड़ेगी।
भाजपा पार्टियां चुराती है। शिवसेना का तीर कमान, शरद पवार की घड़ी, चौटाला की दो चप्पलें चुरा ली। भाजपाई देश चुराने वाले लोग हैं और हम देश बचाने वाले लोग हैं। इनकी जांच एजेंसियां केजरीवाल का कसूर नहीं बता रही हैं। इन्होंने नियम बना दिया है कि आपको खुद बेकसूर साबित करना है, तब जमानत मिलेगी। जुल्म की हद होती है।
इंडिया गठबंधन के कई नेता हुए शामिल
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस नेता प्रमाेद तिवारी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सपा नेता राम गोपाल यादव, सीपीआई के नेता डी. राजा, शिवसेना उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत, टीएमसी नेता सागरिका घोष, सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी, आरजेडी के नेता मनोज झा समेत कई नेता मौजूद रहे।