दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले की आशंका को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसके तहत राजधानी में पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लेडर्स, यूएवी, यूएएस, माइक्रो लाइटएयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जैंपिंग और ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया है. ये प्रतिबंध 15 दिनों के लिए लगाया गया है. जो 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा.

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने आदेश में कहा कि जो इन आदेश का उल्लंघन करेगा उस कार्रवाई हो सकती है. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ जाती है.

आने वाले समय में दिल्ली में सघन जांच अभियान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है.

हर बार दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस से भीड़-भाड़ वाले इलाकों की जांच करती है. पुलिस की बड़ी टीम इस काम में लगाई जाती है. लाल किले और उसके आस पास के इलाकों पर पैनी नजर रहती है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के लोग दिल्ली में जुटते हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

दिल्ली पुलिस के साथ साथ देश की सुरक्षा एजेंसियां भी स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरी चौंकन्नी हो जाती हैं. देश का माहौल बिगाड़ने के लिए किसी भी तरह की आतंकी घटना को रोकने के लिए तमाम सुरक्षा उपाय किए जाते हैं. 

पुलिस नई तकनीक का भी इस्तेमाल करती है. संदिग्धों की पहचान और निगरानी के लिए हाईटेक कैमरे लगाए जाते हैं. दिल्ली पूरी तरह से एक किले में तब्दील हो जाती है.