गौतमबुद्ध नगर के कासना स्थित लुक्सर गांव में 17 अगस्त को युवक विनय सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नितिन (25), शेखर (23) और आकाश उर्फ अलीजान (25) के रूप में हुई है। तीनों लुक्सर गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक तमंचा, आठ कारतूस और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। नितिन ने खुलासा किया है कि विनय उसका बचपन का दोस्त था। आरओ प्लांट चलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ी कि नितिन ने पांच गोली मारकर विनय की हत्या कर दी।

मामले में एक आरोपी सुंदर नागर (38) को सोमवार शाम यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है। मुख्य आरोपी समेत बाकी आरोपी फरार चल रहे थे। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि दिल्ली से गिरफ्तार तीनों आरोपी अपने वकील से मिलने जा रहे थे। सूचना के बाद इनको मजनू का टीला इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उत्तरी जिला के सिविल लाइंस थाने में इनके खिलाफ अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। तीनों की गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को दे दी है। यूपी पुलिस को मामले में अभी एक और आरोपी की तलाश है। उसकी तलाश की जा रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि सोमवार रात को जिले के स्पेशल स्टाफ को खबर मिली थी कि लुक्सर हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी कार में सवार होकर खैबर पास, मजनू का टीला इलाके में आने वाले हैं। फौरन इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, एसआई मनोज तोमर व अन्यों की टीम का गठन किया गया।

जैसे ही तीनों अपनी वर्ना कार में सवार होकर पहुंचे, पुलिस की टीम ने उनको दबोच लिया। इनके पास से हथियार बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की। नितिन ने बताया कि विनय उसका बचपन का दोस्त था। गांव में आरओ प्लांट चलाने को लेकर उसका विवाद हुआ था। इसी वजह से नितिन व उसके साथियों ने मिलकर विनय की हत्या कर दी।