दिल्ली तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा (Jailer Deepak Sharma) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे हाथ में रिवॉल्वर लेकर एक टीवी सीरियल कलाकार व अन्य के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मामला बढ़ा तो तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेकर दीपक शर्मा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी वे वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुके हैं।
सीमापुरी थाना पुलिस ने पूर्व जेलर दीपक शर्मा की रिवॉल्वर जब्त कर ली है। किसी ने उनके खिलाफ शिकायत नहीं की है। इसलिए पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है।
'नायक नहीं खलनायक हूं मैं'
वायरल वीडियो में खलनायक फिल्म का 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाना सुनाई दे रहा है। इसी गाने पर जेलर दीपक शर्मा साथियों के साथ डांस कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान वे अपनी सर्विस रिवॉल्वर को हाथ लेकर ही डांस करते दिख रहे हैं। वे डांस करते हुए 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाना भी गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

जन्मदिन पार्टी में हुए थे शामिल
बताया गया कि घोंडा वार्ड से भाजपा पार्षद प्रीति गुप्ता के पति व उद्योगपति नीरज गुप्ता की सीमापुरी स्थित डायमंड बैंक्वेट हॉल में गुरुवार रात जन्मदिन पार्टी थी। इसमें भाजपा के विधायक, पार्षद, जिलाध्यक्ष व बॉलीवुड स्टार शामिल हुए थे। इस पार्टी में तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा भी गए थे।
वहीं, जेलर दीपक शर्मा वायरल वीडियो में सरकारी रिवॉल्वर हाथ में लेकर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' कलाकार के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जेलर डांस करते हुए कलाकर पर रिवॉल्वर तानते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, सीमापुरी थाने के पास नीरज गुप्ता का बैंक्वेट हॉल है। उसी में पार्टी आयोजित की गई थी। शाहदरा जिला पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो के बारे में पता किया जा रहा है। दीपक शर्मा जेलर है। साथ ही बॉडी बिल्डर और इंफ्लुएंसर भी है।
