उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भर्ती और रिक्तियों की स्थिति की समीक्षा बैठक की। एनसीसीएसए की बैठक नहीं होने के कारण यूपीएससी द्वारा चयनित 23 डॉक्टरों की भारी कमी के बावजूद नियुक्ति नहीं की जा रही है। इसके पीछे की वजह मुख्यमंत्री के न्यायिक हिरासत में होना है।

एलजी ने इसका समाधान निकालने का निर्देश दिया। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  दिल्ली सरकार के अस्पतालों और सहयोग से चलने वाले मेडिकल कॉलेजों में टीचिंग स्पेशलिस्ट कैडर में सीएचएस द्वारा नियुक्तियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखेंगे। 

यूपीएससी और डीएसएसएसबी ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ के लगभग 3500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिसंबर 2024 तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।