दक्षिण-पूर्व जिले के गोविंदपुरी थाना इलाके में सोमवार व मंगलवार की रात जमकर चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में एक नाबालिग की मौत हो गई। आरोपी श्रीनिवासन उर्फ चीनी भी घायल हुआ है। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मजीदिया अस्पताल में भर्ती आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित नाबालिग अलाउद्दीन उर्फ जयउद्दीन(17) आरोपी से उधार दिए पैसे वापस मांगने गया था।

दक्षिण-पूर्व जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि मंगलवार रात को गली नंबर-10 गोविंदपुरी में चाकूबाजी होने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना के बाद गोविंदपुरी थाने में तैनात एसआई अंकुश व रवि बेनीवाल टीम समेत मौके पर पहुंचे। 

मौके पर पहुंचने पर चला कि घायल अलाउद्दीन को एम्स अस्पताल ले जाया गया है। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्जकर गोविंदपुरी थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज, एसआई अंकुर, एसआई रवि, हवलदार जयभगवान और सिपाही शाने आलम की टीम ने जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।जांच के बाद एसआई रवि बेनीवाल व हवलदार जय भगवान की टीम ने आरोपी दक्षिणपुरी, दिल्ली निवासी श्रीनिवासन(34 वर्ष ) को पकड़ लिया। आरोपी श्रीनिवासन भी घायल है और उसे मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी गोविंदपुरी में किराए की दुकान चलाता है। वह पहले हत्या और आर्म्स एक्ट के 2 मामलों में शामिल रहा है।

इसलिए हुई चाकूबाजी
पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक नाबालिग ने करीब एक वर्ष पहले आरोपी अलाउद्दीन को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। नाबालिग अपने साथी आसिफ के साथ रात को श्रीनिवासन से पैसे वापस मांगने उसकी दुकान पर गया था। यहां पर मामूली विवाद दोनों पक्षों में चाकूबाजी शुरू हो गई। अलाउद्दीन को एक ही चाकू लगा और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी को कई चाकू लगे हैं मगर उसे कोई ज्यादा गहरे घाव नहीं हैं। पुलिस आसिफ की भूमिका पता कर रही है।