दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है और शाम 6 बजकर 50 मिनट पर मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए। बता दें कि पिछले साल फरवरी से तिहाड़ में बंद सिसोदिया को अब 17 महीने बाद जमानत मिली है।

आप नेता मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए संजय सिंह और दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सीएम आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें कि सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं जमा हुए हैं। वहीं काफी आप समर्थक मनीष सिसोदिया के घर के बाहर भी जमा हुए हैं और पटाखें फोड़कर मनीष सिसोदिया की रिहाई का जश्न मना रहे हैं।

आप नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। कुछ देर पहले ही वो तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं और सबसे पहले वो सीएम आवास गए हैं। यहां पर वो सीएम केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करेंगे।

  • मनीष सिसोदिया के सीएम आवास पर पहुंचने से पहले वहां पर आप के मंत्री और कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ ही देर में मनीष सिसोदिया की गाड़ी भी सीएम आवास पर पहुंच जाएगी।
  • जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। मनीष सिसोदिया के साथ ही वहां पर मौजूद आप के समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के भी नारे लगाए। आप समर्थकों ने कहा जेल के ताले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।

मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने AAP समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे। संविधान की ताकत निर्दोषों को बचाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यावाद दिया।