ना आतिशी और ना ही गोपाल राय, दिल्ली में इस बार यह मंत्री फहराएगा तिरंगा, एलजी ने तय किया नाम

दिल्ली में 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में कौन तिरंगा फहराएगा? आखिर इस सवाल का जवाब मिल गया है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कार्यक्रम में ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है। 

बता दें कि कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार यानी कल तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मंत्री गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को आदेश जारी किया था। जिसमें कहा था कि 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराएंगी। मंत्री गोपाल राय ने एसीएस जीएडी को पत्र लिखकर झंडा फहराने की तैयारी करने की बात कही थी।

इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी। दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि झंडा अरविंद केजरीवाल फहरा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here