राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-II प्रतिबंधों के मद्देनज़र नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने पार्किंग शुल्क में अस्थायी रूप से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह नया नियम सोमवार से लागू कर दिया गया है।
NDMC ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम करना और लोगों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रेरित करना है। परिषद का दावा है कि पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी से प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को गति मिलेगी।
अब पार्किंग के लिए देना होगा दोगुना शुल्क
NDMC के संशोधित दरों के अनुसार, अब चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये प्रति घंटा या 200 रुपये प्रतिदिन तक शुल्क देना होगा, जबकि पहले यह क्रमशः 20 और 100 रुपये था।
दोपहिया वाहनों के लिए नई दरें 20 रुपये प्रति घंटा और 100 रुपये प्रतिदिन होंगी, जो पहले क्रमशः 10 और 50 रुपये थी।
इस बदलाव का सीधा असर कनॉट प्लेस सहित NDMC के 128 पार्किंग स्थलों पर पड़ेगा, जिनमें 99 ऑफ-रोड साइट्स, 3 मल्टी-लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स और 24 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग स्पॉट शामिल हैं। रोजाना यहां हजारों वाहन पार्क किए जाते हैं।
क्यों लिया गया यह निर्णय
दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है। लगातार धुंध और स्मॉग से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी की शिकायतें बढ़ी हैं। अस्पतालों में प्रदूषण से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-II को लागू करते हुए NDMC ने पार्किंग फीस बढ़ाने का निर्णय लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम उन लोगों को हतोत्साहित करेगा जो अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं।
कब तक रहेगी यह बढ़ी हुई फीस लागू
NDMC ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ी हुई पार्किंग दरें अस्थायी हैं। जैसे ही वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और GRAP-II के प्रतिबंध हटाए जाएंगे, पुराने शुल्क दोबारा लागू कर दिए जाएंगे।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम केवल प्रदूषण नियंत्रण अवधि तक सीमित है और स्थायी वृद्धि नहीं है।
लोगों से सार्वजनिक परिवहन अपनाने की अपील
NDMC ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में मेट्रो, बसों और अन्य सार्वजनिक साधनों का अधिकतम उपयोग करें। परिषद का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासनिक प्रयास तभी सफल होंगे जब लोग भी इसमें सहयोग दें।