दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है, जिससे लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक ज़ोन में पहुंच गया है। कई इलाकों में सुबह और शाम धुंध की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है, जबकि लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समीर ऐप के अनुसार दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार का AQI 427, अशोक विहार 421, बुराड़ी क्रॉसिंग 431, जहांगीरपुरी और रोहिणी दोनों 438 पर दर्ज किए गए। नरेला 415, नेहरू नगर 405, विवेक विहार 446 और वजीरपुर 449 के बेहद खराब स्तर पर है। वहीं, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, सोनिया विहार और नॉर्थ कैंपस में AQI 400 के आसपास बना हुआ है। एक अन्य प्लेटफ़ॉर्म aqi.in के मुताबिक, दिल्ली की औसत हवा की गुणवत्ता 470 के गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है।
कई इलाके रेड ज़ोन में
राजधानी के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर 300 से ऊपर है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। आया नगर का AQI 340, चांदनी चौक 392, मथुरा रोड 362, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 361, डीटीयू 398, द्वारका सेक्टर-8 387 और आईजीआई एयरपोर्ट 338 दर्ज किया गया। आईटीओ में AQI 384, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 364, लोधी रोड 339, मंदिर मार्ग 300, नजफगढ़ 335 और ओखला फेज-2 में 378 तक पहुंच गया।
दिल्ली से सटे शहरों में भी स्थिति चिंताजनक है—गाज़ियाबाद का AQI 426, नोएडा 396 और गुरुग्राम 286 पर रिकॉर्ड किया गया।
ठंड बढ़ने से मुश्किलें दोगुनी
प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों पर अब ठंड भी भारी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आगामी दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है।
सुबह और शाम की ठिठुरन के बीच प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।