दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ज्वैलर्स व उनके बेटे को कार समेत अगवा कर चार किलो सोना और 35 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने साथियों समेत पीड़ित को खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताया था। इस मामले में अब कुल 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। न्यायालय ने आरोपी को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था। ये वर्ष 2020 में वारदात के बाद से फरार था।

दिल्ली में ज्वेलर कारोबारी से हुई थी लूट
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार के अनुसार बैंक एन्क्लेव, लक्ष्मी नगर, दिल्ली निवासी प्रवीण जैन एक सर्राफा व्यापारी हैं , उनकी चांदनी चौक में आभूषण की दुकान है। सतीश कुमार ने 22 जुलाई, 2020 को शिकायत को शिकायत दी कि दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने बेटे के साथ अपनी कार से चांदनी चौक, दिल्ली स्थित अपनी दुकान के लिए निकले। बेटा कार चला रहा था।

शिकायतकर्ता एक बैग में 1.503 किलोग्राम वजन की सोने की ईंटें और 4,50,000 रुपये नकद लेकर जा रहे थे। दोपहर लगभग 1.35 बजे, जब वे पुश्ता रोड, यू-टर्न, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर पहुंचे, अचानक एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया, जिससे उन्हें कार रोकने पर मजबूर होना पड़ा। इसी बीच, एक सेंट्रो कार ने पीछे से उनका रास्ता रोक लिया।