दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राउ IAS स्टडी सर्कल में हुई तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार चार सह-मालिकों ने जमानत की याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने दो अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी दिया था.
इसी बीच जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान CBI के वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. FIR दर्ज करने प्रक्रिया जारी है. राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मामले में CBI को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर 9 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.