कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सचिव पद के चुनाव में रूडी ने बालियान को हराया

नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में भाजपा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान को हराकर लगभग 25 साल से इस पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा। बुधवार को जारी चुनाव परिणामों में रूडी ने बालियान को 100 वोटों से मात दी।

रूडी ने बताया कि कुल 1295 वोटरों में से 707 ने मतदान किया, जिसमें उन्हें 391 वोट मिले जबकि बालियान को 291 वोट हासिल हुए।

वहीं, अन्य पदों पर राजीव शुक्ला खेल सचिव, तिरुचि शिवा संस्कृति सचिव और जितेंद्र रेड्डी कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। कार्यकारी समिति के लिए प्रदीप गांधी और नवीन जिंदल ने क्रमशः 507 और 502 वोट हासिल किए।

इस चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया।

काउंटिंग में कुल 13 राउंड हुए, जिसमें शुरुआती मुकाबला बेहद कड़ा रहा, लेकिन अंत में रूडी ने बालियान पर बढ़त बना ली।

बालियान ने बताया कि कुल 707 वोट पड़े, जिनमें से 38 वोट बैलेट के माध्यम से डाले गए।

चूंकि दोनों उम्मीदवार भाजपा के हैं, इस चुनाव में कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी वोटिंग में सक्रिय भागीदारी की, जिससे चुनाव काफी दिलचस्प रहा।

रूडी ने चुनाव परिणाम से पहले कहा, “यह चुनाव सभी पार्टियों का था। एक बड़े लोकतांत्रिक माहौल में देशभर से लोग आए। मुझे यहां लोकतंत्र का असली स्वरूप देखने को मिला।”

वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मतदान के बाद कहा था कि उन्हें लगता है संजीव बालियान ही विजेता होंगे और क्लब केवल सांसद, पूर्व सांसद और उनके परिवार के लिए है, जिसमें आईएएस, आईपीएस, पायलट, उद्योगपति आदि की कोई जगह नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here