प्रदेश भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आम आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयानबाजी व जश्न मनाने पर निशाना साधा है। भाजपा नेताओं ने कि वह आरोप मुक्त नहीं हुए है। वह अभी भी शराब घोटाले में आरोपी हैं और उन पर मुकदमा चलेगा। उनको तकनीकी कारणों से जमानत मिली है।

जीत बताने पर भी कटाक्ष: वीरेंद्र सचदेेवा
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेेवा ने कहा कि आप नेता आज सिसोदिया को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न्याय की जीत बता रहे हैं। जबकि गत सप्ताह उन्होंने एमसीडी में मनोनीत पार्षदों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आए निर्णय को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था। उन्होंने सिसोदिया को मिली जमानत को आप नेताओं की ओर से सत्य की जीत बताने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने सवाल किया क्या 10 लाख के मुचलकों, पासपोर्ट जब्त, हफ्ते में दो बार थाने में हाजिरी और 24 घंटे लोकेशन ऑन रखने की शर्त पर मिली जमानत सत्य की जीत है?

कोई मुगालता नहीं पालना चाहिए: नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता
दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सिसोदिया को कोई मुगालता नहीं पालना चाहिए। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को केवल इसी आधार पर जमानत दी है कि उन्हें जेल में रहते हुए 16-17 महीने हो गए हैं और ट्रायल में देरी हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह इस तरह का प्रचार कर रहे हैं जैसे सिसोदिया को कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया गया है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ऐसी नौटंकी कर रहे हैं जैसे सिसोदिया बरी हो गए है।

बच्चों को 'पाठशाला' से मधुशाला में धकेला: मनीष सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री गलत हैं, जिन्होंने बच्चों को 'पाठशाला' से मधुशाला में धकेल दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि सिसोदिया को मुकदमे में देरी के लिए जमानत दी गई है और वह अभी भी आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल ही उनकी जमानत याचिका सात बार खारिज हो चुकी है। आज उनके वकीलों ने गुण-दोष के आधार पर बहस नहीं की, उनकी दलीलें देरी पर आधारित थीं। मनीष सिसोदिया 17-18 महीने जेल में रहे और इस आधार पर मुकदमे में देरी के कारण उन्हें जमानत दे दी गई।