सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जेएनयू छात्र संघ कार्यालय में रखा गया। छात्रों ने उनको श्रद्धांजलि दी। छात्र संघ के सचिव मो. साजिद ने बताया कि सीताराम येचुरी तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं।

परंपरा के अनुसार छात्रसंघ का प्रयास रहता है कि पूर्व में अध्यक्ष रह चुके शख्स के निधन पर उनका शव जेएनयू स्टूडेंट ऑफिस में श्रद्धांजलि के लिए लाया जाए। इसी रवायत के तहत बृहस्पतिवार को एम्स में अंतिम सांस लेने के बाद शुक्रवार को दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर जेएनयू कैंपस में करीब 30 मिनट तक रखा गया।