दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार अभिनेत्री  जैकलीन फर्नांडीज को प्रेम पत्र भेज रहा है। 11 अगस्त को जैकलीन का जन्मदिन है। इस मौके को खास बनाने के लिए सुकेश ने एलान किया है कि 100 लोगों को आईफोन 15 प्रो दिया जाएगा। साथ ही खत में लिखा है कि उनके प्राइवेट जेट में आज भी जैकलीन के नाम के इनीशियल्स JFS लिखे हैं।

इससे पहले सुकेश ने पत्र में जैकलीन के नए गाने यिम्मी यिम्मी के लिए उन्हें बधाई दी है। वकील के मार्फत से मीडिया को भेजे पत्र सुकेश ने गाने की जमकर तारीफ की थी और घोषणा की थी कि इस गाने को अधिक बार देखने वाले सौ लोगों को आईफोन गिफ्ट करेगा।

जैकलीन के नाम लिखे पत्र में जैकलीन की फोटो देखने और उनकी सुंदरता की तारीफ की। उसने लिखा है कि तुम आज भी मेरे लिए सिंड्रेला हो। उसने अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जैकलीन को शुक्रिया कहा है।

उसने लिखा है कि आपका प्यार मेरे लिए कितना मायने रखता है। उसने बताया कि यिम्मी यिम्मी गाना देखने वालों की संख्या सौ मिलियन से ज्यादा हो गई है। उसने जैकलीन को बॉलीवुड की रियल क्वीन बताया।