नई दिल्ली। राजधानी के दक्षिणपुरी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मकान में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह मामला दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के तहत आता है।
बताया जा रहा है कि सभी चारों पुरुष एक ही कमरे में सो रहे थे। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमरे में एसी की रिफिलिंग के लिए गैस सिलेंडर रखा गया था, जिससे गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि दम घुटने से इनकी मौत हुई हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को एक कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था। पहली मंजिल पर चार लोग बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें तत्काल अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
कॉलर की पहचान भलस्वा डेयरी निवासी जीशान के रूप में हुई, जिसने बताया कि उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब (जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है) और एक अज्ञात व्यक्ति उस घर में मौजूद थे। सभी लोग एसी मैकेनिक के रूप में काम करते थे और वहीं एक कमरे के सेट में रह रहे थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Read News: लखनऊ में बीबीडी ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की संपत्ति जब्त