नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट चर्चा में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने देश में डर के माहौल की बात कही। राहुल गांधी ने महाभारत के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया है। राहुल गांधी ने भाषण के दौरान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि डरो मत, डराओ मत।

  • मृतक छात्रों के परिजनों को 1-1 करोड़ मिलेः अखिलेशसमाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की घटना के संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, “आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई भी की जाए.
  • कोचिंग से जुड़े विज्ञापनों की जांच होः जगदीप धनखड़दिल्ली हादसे पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कोचिंग देश में एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, जिसमें हाई रिटर्न मिलता है. इन विज्ञापनों की जांच की जानी चाहिए. विज्ञापन पर खर्च किया गया हर पैसा छात्र से आ रहा है. हर नई इमारत छात्रों के पैसे से आ रही है. इसलिए वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इस समस्या से निपटने में काफी मददगार हो सके.”

राहुल के भाषण पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया का हमला

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बजट सत्र में बजट से जुड़े भाषण में बजट को छोड़कर सब कुछ कहा. एलओपी ने हलवा सेरोमनी की फोटो दिखाई. लेकिन उन्होंने अपनी कांग्रेस सरकार के दौर के दौरान कुछ ध्यान रखा होता तो यह समस्या नहीं आती. जातीय जनगणना की बात वो करते हैं लेकिन उन्होंने तब इस बारे में कुछ नहीं सोचा.

'मंत्री, किसान, वोटर सब डरे हैं'

राहुल गांधी ने कहा कि आज मंत्री, किसान, वोटर, वर्कर सभी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मैंने काफी सोचा और एक जवाब मैं प्रस्तावित करता हूं। हजारों साल पहले हरियाणा में कुरुक्षेत्र में एक युवा अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था। फंसाकर मारा था। चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है, और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकार मारा।

राहुल ने कहा कि मैंने चक्रव्यूह के बारे में तोड़ी रिसर्च की, पता लगा कि उसका दूसरा नम पद्म व्यूह वो लोटस के शेप में होता है। 21वीं सदी में सर एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है। वो भी लोट्स की शेप में है, उनका चिह्न पीएम अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं। यही चक्रव्यूह किसान, मीडियम साइज बिजनेस के साथ हो रहा है, द्रोण, कृतवर्मा, शकुनी, कृपाचार्य, अश्वस्थामा, आज भी चक्रव्यूह के बीज में है 6 लोग हैं।

संपत्ति के हक पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि किसी एक शख्स को देश की पूरी संपत्ति का हक रखने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वित्तीय शक्ति, संस्थान, एजेंसी, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और तीसरा राजनीतिक कार्यकारी इस चक्रव्यूह का हार्ट है। राहुल ने कहा कि मेरी उम्मीद है थी कि इस बजट में इस चक्रव्यूह को कमजोर करेगा। किसान, मजदूर की मदद करने वाला होगा। इसकी नीयत जो है वो है बिग बिजनेस, राजनीतिक मोनोपली को मजबूत करने वाला है, एजेंसी को मजबूत करने वाला है।

नोटबंदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी और टैक्स टेररिज्म के जरिए हमला किया गया। इसको रोकने के लिए बजट में आपने कुछ नहीं किया है। ये जो आपकी नीतियां है जो कोविड के समय बड़े बिजनेस की मदद की और छोटी बिजनेस को खत्म किया, उसके कारण आज देश के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है। एक युवा को रोजगार नहीं मिल सकते हैं।

इंटर्नशिप प्रोग्राम पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि बजट में आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम है। आपने कहा कि सबसे बड़ी 5 कंपनियों में होगा। 99 फीसदी युवा को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेन मुद्दा आज युवाओं का परीक्षा में पेपर लीक है। जहां भी हम जाते हैं वो कहते हैं बेरोजगारी है लेकिन पेपर लीक भी होता है। 10 साल में 70 बार हुआ है पेपर लीक।