स्वतंत्रता दिवस पर न हो कोई चूक, वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक

नई दिल्ली। 15 अगस्त को लेकर एक दिल्ली में आज विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में एनएसजी, एसपीजी, आईबी, सेना और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी हमले जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिसबल की तैयारियों पर चर्चा की गई।

खुफिया विभाग से मांगी जा रही जानकारी

बैठक में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। इस मामले पर खुफिया विभाग उससे जुड़े सम्बंधित विभागों, सुरक्षा यूनिट्स, तमाम फोर्स से जानकारी मांगी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here