कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों के हितों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए लगातार महत्त्वपूर्ण नीतिगत निर्णय ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब तक देशभर के किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के रूप में करीब तीन लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

जिला परिषद भवन में आयोजित किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बुधवार को जारी होने वाली इस किस्त से किसानों को 9,000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसानों को अब तक योजना के तहत 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिल चुकी है।

पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है, जिससे किसानों की पैदावार का उचित मूल्य सुनिश्चित हो रहा है। विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने दावा किया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुपक्षीय प्रयास कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

अल फला यूनिवर्सिटी मामले की जांच में तेजी

अल फला यूनिवर्सिटी से जुड़ी जांच पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट केस में मारे गए लोगों के प्रति सरकार संवेदनशील है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं।

इमरान मसूद के बयान पर मंत्री का पलटवार

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के हालिया बयानों पर निशाना साधते हुए पंवार ने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ देशहित के प्रतिकूल हैं। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे भड़काऊ और तथ्यहीन बयानबाजी से परहेज़ करें।