गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में शनिवार की शाम करीब 7.10 बजे एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार मामा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के पुरवा नया गांव निवासी अंकुश पाल (25) और इटावा जिले के वीना गांव निवासी विकास बाबू (20) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक आईएमटी मानेसर की एक निजी कंपनी में काम करते थे। अंकुश पहले से ही कंपनी में था और कुछ समय पहले अपनी बुआ के बेटे विकास को भी नौकरी दिलवाई थी। दोनों नाहरपुर गांव में किराए पर रहते थे और कंपनी की शिफ्ट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलती थी।

शनिवार को शिफ्ट खत्म होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर अपने कमरे जा रहे थे। तभी सेक्टर-7, पटौदी रोड के पास, वाइन शॉप के समीप पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत आईएमटी मानेसर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी अनिल ने बताया कि प्रारंभिक फुटेज में वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है, लेकिन अन्य कैमरों की जांच कर चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हादसे ने स्थानीय लोगों और मृतकों के परिवार में शोक और गुस्सा दोनों भर दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ कार्रवाई में जुटी है।