पानीपत के थाना सेक्टर 29 इलाके में नहर बाईपास पर सुबह-सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। स्थानीय कारपेंटर फारुख (38) और उनके साथी मुकेश सड़क किनारे खड़े थे, तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में फारुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। घायल मुकेश को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फारुख, जो शौदपुर निवासी थे, चुलकाना क्षेत्र में काम करते थे। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब दोनों सड़क किनारे खड़े होकर चने खा रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार कार और चालक की पहचान पर ध्यान केंद्रित किया गया है।