गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में शराब पीने के दौरान हुआ मामूली विवाद एक युवक की मौत का कारण बन गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान साथी ने उसे धक्का दिया, जिससे वह पत्थर पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 35 वर्षीय रोहताष कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नथरूलापुर गांव का निवासी था। रोहताष पिछले पांच वर्षों से गुरुग्राम के भांगरौला गांव में रहकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का काम करता था।

रविवार रात रोहताष अपने एक परिचित के साथ गांव के पास ठेके पर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आरोपी ने रोहताष को धक्का दे दिया, जिससे वह पास ही पड़े पत्थरों पर जा गिरा और सिर पर गंभीर चोट लग गई।

गांववालों ने उसे नजदीकी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। हालांकि, अगले दिन शाम को उसे फिर सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। खेड़कीदौला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।