हिसार में महिला किसान आंदोलनकारियों को कथित तौर पर अश्लील इशारा करने के मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ सुभाष चौक के पास चल रहे धरने का पांचवें दिन शनिवार रात 12:45 बजे समापन हो गया। कैनाल रेस्ट हाउस में रात 11 बजे बीजेपी नेताओं और किसान संयुक्त मोर्चा के नेताओं के बीच प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बातचीत चली।
रात 11:10 बजे मनीष ग्रोवर रेस्ट हाउस पहुंचे। रात पौने एक बजे किसान नेता इंद्रजीत ने कहा कि हिसार प्रकरण को लेकर जो विरोध प्रदर्शन चल रहा था इसमें पूर्व मंत्री व किसानों की ओर से अपनी बात रखी गई। उन्हाेंने कहा पूर्व मंत्री ने माताओं के बराबर बहनों के पैर छुए, आशीर्वाद लिया। इस तरह प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। मीटिंग के बाद बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ नेता सतीश नांदल ने कहा कि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मामले का निपटारा हुआ है। किसान नेता राजू मकड़ौली ने कहा कि 19 जुलाई को प्रस्तावित महापंचायत अब नहीं होगी।
आधी रात को जिस मीटिंग में निकला मामले का हल उसमें ये रहे थे शामिल
कैनाल रेस्ट हाउस में शनिवार देर रात हुई मीटिंग में भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, भाजपा नेता सतीश नांदल, डिप्टी मेयर अनिल कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सूरजमल किलोई, महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन शामिल हुए। इधर किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से किसान सभा केे प्रीत सिंह, संयुक्त मोर्चा के राजू मकड़ौली, कामरेड इंद्रजीत सिंह, सुमित, रणधीर काला, अजय बल्हारा, गीता अहलावत, अशोक, संदीप, कुलदीप फौजी और हिसार के मय्यड़ टोल से चार महिलाएं मीटिंग में शामिल हुईं।
दिन में भाजपा के नेताओं की मीटिंग
मामले को लेकर दिन में भाजपा की जिला इकाई ने मीटिंग की। जिलाध्यक्ष अजय बंसल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ग्रोवर भी थे। उन्होंने यहां अपना पक्ष रखते हुए पार्टी नेतृत्व पर ही सारा फैसला छोड़ा था। जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों, पार्षदों से सुझाव लिए थे।