बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ शनिवार सुबह फरीदाबाद में प्रवेश कर गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। उन्होंने पदयात्रा के दौरान आचार्य धीरेंद्र और अन्य संतों के साथ विचार-विमर्श किया। वहीं, क्रिकेटर शिखर धवन और उमेश यादव ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया।

पदयात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस, प्रशासन और धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया। पदयात्रा शाम तक एनआईटी दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम और भव्य सत्संग का आयोजन होगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और निगम ने सड़कों की सफाई कर दी है। दशहरा मैदान पर स्थानीय लोग उत्साह के साथ एकत्र होने लगे हैं।

इस अवसर पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पदयात्रा में विभिन्न क्षेत्रों के लोग भाग ले रहे हैं और यह हिंदू समुदाय को एकजुट करने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा, “राष्ट्र जाग रहा है, हिंदू एकजुट हो रहे हैं। भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा, जातिवाद से मुक्त होगा और राष्ट्रवाद की विचारधारा मजबूत होगी।”

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुत्व को बढ़ावा देना और लोगों को जाति-पाति से ऊपर उठाकर एकजुट करना है। उन्होंने कहा, “एकता में बहुत ताकत है। हमें एकजुट होकर एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।”

क्रिकेटर उमेश यादव ने भी पदयात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह आचार्य धीरेंद्र की पहल बहुत अच्छी है। सभी सनातनी भाइयों को इसे समर्थन देना चाहिए। ईश्वर की कृपा से मैं भी यहां आया हूं।”

बता दें कि दिल्ली से वृंदावन के लिए शुरू हुई यह दस दिनों की पदयात्रा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी। यह यात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छह जिलों के लगभग 422 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी और कुल दूरी लगभग 150 किलोमीटर है।