मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के कैथल से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में टीम ने कलायत के गांव बात्ता निवासी आरोपी अमित उर्फ नाथी को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर जीशान अख्तर को शरण देने के आरोप हैं। इस पर भी पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए युवक पर आरोप है कि उसने जीशान अख्तर को फरारी के दौरान करनाल में एक मकान किराये पर लेकर उसे पनाह दी थी। जानकारी के अनुसार, सिद्दीकी हत्याकांड से दो महीने पहले दोनों 15 से अधिक दिन एक साथ रहे। जीशान अख्तर को लेकर जानकारी जुटाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कुछ दिन पहले ही आरोपी को हिरासत में लेकर गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, आरोपी जीशान अख्तर कैथल जेल में करीब 15 महीने तक रहा। इसके खिलाफ कलायत थाने में शूटरों को हथियार सप्लाई करने के दो मामले दर्ज हैं। कैथल सीआईए उसको कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी।
जो सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी गुरमेल के साथ लगभग 15 महीने जेल की स्पेशल सेल (चक्की) में रहा। यहीं पर दोनों की अच्छी दोस्ती हुई थी। इसके अलावा जेल में बंद अन्य युवकों से भी इसने दोस्ती की थी, ताकि बाहर जाकर वह उनको लॉरेंस बिश्नोई के स्लीपर सेल तैयार कर सके।
जीशान ने काटी कैथल में फरारी
जेल से बाहर आने के बाद आरोपी जीशान अख्तर ने हत्याकांड से पहले करीब डेढ़ महीना कैथल में फरारी काटी है। वह अगस्त और सितंबर में शहर के एक होटल और निजी संस्थान में रहा था। उसने कुछ दिन कलायत के गांव हरसौला में भी बिताए हैं, ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन का पता ना चल सके।
दाेस्तों को दिखाए बड़े सपने
जिन दोस्तों के पास वह रहा उन सबको उसने बड़े सपने दिखाए थे, जो खुद भी लग्जरी शौक रखता था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी महंगी गाड़ी में घूमता था, महंगे कपड़े पहनता था और महंगा फोन भी रखता था, ताकि युवाओं को प्रभाव में लाया जा सके। जो युवाओं का माइंड वॉश कर उन्हें अपराध के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा था। इस दौरान वह जिन-जिन के संपर्क में आया था मुंबई क्राइम ब्रांच उन सभी से पूछताछ कर रही है। अख्तर के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है।