भिवानी। खरक राजान गांव में मंगलवार को एक संत के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों में हाथापाई और ईंट-पत्थरबाजी तक का मामला सामने आया। विवाद के दौरान सात से आठ युवक घायल हुए, जबकि चार-पांच वाहनों के शीशे भी टूट गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय शुरू हुई जब कुछ श्रद्धालुओं ने संत को भगवान बताकर जयकारे लगाने शुरू किए। कुछ ग्रामीणों ने इसे अस्वीकार किया और विरोध जताया, जिससे विवाद बढ़कर हिंसक रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार और बुधवार को खूब वायरल हुआ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम का आयोजन गांव के एक किसान की पहल पर हुआ था। किसान ने अपने खेतों में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए पाइप की व्यवस्था की मांग की थी। श्रद्धालुओं ने कहा कि यदि गांव में संत का धार्मिक कार्यक्रम कराया जाए तो वे पाइप की व्यवस्था करेंगे।
खरक कलां चौकी के उप निरीक्षक विरेंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है और गांव में फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।