भिवानी। 107 दिन बाद भी शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले में हत्या और आत्महत्या के बीच स्पष्ट निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण सीबीआई ने जांच फिर से शुरू कर दी है। बुधवार को सीबीआई की टीम भिवानी पहुंची और रेस्ट हाउस में बनाए गए अपने कार्यालय में मामले से जुड़े तीन लोगों से पूछताछ की।
मनीषा के परिवार और स्वजन अभी भी जांच की दिशा को लेकर असमंजस में हैं। बुधवार को उन्होंने सीबीआई अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। परिवार का कहना है कि संभावना है कि वीरवार को सीबीआई टीम मनीषा के घर भी पहुंचेगी। अधिकारियों ने स्वजन को आश्वासन दिया है कि एक महीने के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट साझा की जाएगी।
13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी में नहर के पास पाया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। टीम ने करीब 15 दिन पहले कई दिनों तक भिवानी में जांच करने के बाद दिल्ली लौटकर फिर मंगलवार को वापस भिवानी पहुंची। इस दौरान उन्होंने मामले से जुड़े दस्तावेज और लोगों से पूछताछ की।
स्वजन ने बताया कि घर बुलाकर टीम से बातचीत कर स्पष्ट जानकारी हासिल की जाएगी। संभावना है कि जांच के अगले चरण में घर पर भी अधिकारियों द्वारा विस्तृत पूछताछ की जाएगी।