टोक्यो ओलंपिक में खेलने गए हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए मनोहर सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। प्रदेश सरकर सभी खिलाड़ियों को लाखों रुपये देगी। मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को तो सरकार इनाम राशि देगी ही, लेकिन जो खिलाड़ी मेडल नहीं ला पाए उन खिलाड़ियों को भी लाखों रुपये दिए जाएंगे। सरकार ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए देगी।
रोहतक में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं, उन खिलाड़ियो को लौटने पर 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को अलग से इनाम राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़, सिल्वर लाने वाले को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 2.5 करोड़ देती है, लेकिन इस बार हमने चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए भी इनाम राशि देने की घोषणा की है। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सरकार 50-50 लाख रुपये दिए जाएगी।