रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के लिए परेशानी बन चुका राजस्थान से आने वाला कैमिकल युक्त पानी अब एक बड़े विवाद का कारण बन गया है। कैमिकल युक्त पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को धारूहेड़ा के लोगों ने राजस्थान की सीमा के साथ लगते धारूहेड़ा-भिवाड़ी रोड़ के बीच मिट्‌टी डालकर जाम लगा दिया है।

जाम की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं जाम के कारण वाहनों की लाइनें लग गई थीं। दरअसल, धारूहेड़ा व साथ लगता राजस्थान का भिवाड़ी भी औद्योगिक क्षेत्र है। पिछले कई सालों से भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी बरसात के मौसम में सड़क के रास्ते धारूहेड़ा की सीमा में घुस आता है और शहर में फैल जाता है।

सेक्टर-4, 6 के अलावा धारूहेड़ा की विभिन्न कालोनी में कैमिकलयुक्त काला पानी पहुंचने के कारण लोग काफी परेशान है। कुछ दिन से हो रही बरसात के बाद एक बार फिर लगातार भिवाड़ी की कंपनियों से निकलकर कैमिकल वाला पानी धारूहेड़ा में पहुंच रहा है। धारूहेड़ा-भिवाड़ी के बीच की सड़क इस पानी के कारण लबालब भरी हुई है।

यहां के दुकानदारों से लेकर आस-पास रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह मामला बड़े स्तर पर उठ चुका है। दोनों ही स्टेट के अधिकारियों के बीच इस पानी को रोकने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के सामने भी मामला उठाया गया था। पिछले साल दिसंबर में निकाय चुनाव के दौरान धारूहेड़ा के दौरे पर आए सीएम ने भिवाड़ी से आने वाले कैमिकल युक्त पानी का समाधान करने की बात कही थी। सीएम ने राजस्थान सरकार से बात करके इस समस्या का समाधान कराने की बात की थी, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकला है