75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज हरियाणा के हिसार जिले में तीन बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रशासन की तरफ से महाबीर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने ठीक 9 बजे ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में इस साल पुलिस, नहरी विभाग, स्वास्थ्य, रोडवेज, बिजली निगम आदि में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। पहले इस कार्यक्रम में मंत्री कमलेश ढांडा का आना प्रस्तावित था, लेकिन 2 दिन पहले की उनका कार्यक्रम बदल दिया गया था। वहीं इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते स्कूली बच्चे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते स्कूली बच्चे।

कोरोना वॉरियर्स को नमन किया

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुझे गर्व और गौरव का अनुभव हो रहा है। तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है। जिन शहीदों की बदौलत देश को आजादी मिली है, उन स्वतंत्रता सेनानियों को व देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले प्रहरियों को नमन करती हूं। उपायुक्त ने कोविड काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद किया और महामारी से जान गंवाने वाले स्टाफ को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिंदल ज्ञान केंद्र में नगर निगम का कार्यक्रम

नगर निगम की तरफ से जिंदल ज्ञान केंद्र में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि यहां पर निगम के महिला व पुरूष सफाई कर्मचारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। निगमायुक्त अशोक गर्ग के अनुसार, सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह कार्यक्रम अपनी तरह का पहला व अनूठा कार्यक्रम है।