हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में वृद्धि की घोषणा की। अब यह भत्ता मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है।

सातवें वेतन आयोग के ढांचे के अनुसार वेतन, पेंशन या पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले अब मूल वेतन और पेंशन के 58 प्रतिशत के हिसाब से डीए और डीआर प्राप्त करेंगे। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि बढ़ी हुई डीए और डीआर का भुगतान अक्टूबर माह के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा, जबकि जुलाई से सितंबर माह का एरियर नवंबर में दिया जाएगा।