गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर जताया जा रहा है विरोध इस हफ्ते भी जारी रहा। आज भी गुरुग्राम सेक्टर 47 में खुले में जुम्मे की नमाज अदा की गई, जिसे लेकर आरडब्ल्यू के सदस्यों व विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध किया। हालांकि सोशल मीडिया पर इस मुद्दे के वायरल होने के बाद से पुलिस-प्रशासन सतर्क दिखा और सेक्टर-47 में भारी सुरक्षा के बीच खुले में नमाज अदा की गई।

नमाज के दौरान जब कई संगठनों के लोग विरोध करने पहुंचे तो पुलिस ने उनसे कहा कि जिला प्रशासन की बैठक में यह तय हुआ था कि कहां नमाज होगी। यह भी तय हुआ था अगर किसी जगह पर लोगों को एतराज होगा तो उस पर दोबारा विचार किया जाएगा। इस पर जब विरोध कर रहे लोगों ने ये कहा कि एक दिन की परमिशन की आड़ में ये लोग यहां रोज नमाज पढ़ने लगे हैं तो पुलिस अधिकारी ने उनसे माहौल खराब न करने की अपील की।

पुलिस अधिकारी ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया कि अगर आपको किसी बात की आपत्ति है तो आप जिला प्रशासन की बैठक में अपनी बात रखिए। अगर आपको समय नहीं मिल रहा तो मैं दिलवाने के लिए तैयार हूं, आप अपनी समस्या वहां रखिए। लेकिन इस तरह से यहां विरोध करने से भाईचारा और अमन में खलल ही पैदा होगी, तीसरी कोई चीज नहीं होगी। इस तरह बड़ी ही तसल्ली से विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझकर शांत कराया।