अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के बलदेव नगर स्थित गीता नगरी में दोपहर करीब 12 बजे एक इंडियन ऑयल कंपनी के खाली टैंकर में जोरदार धमाका हुआ। टैंकर चालक इसे वेल्डिंग के लिए खड़ा कर रहा था, तभी अचानक धमाका हो गया। टैंकर का पिछला हिस्सा टूटकर उड़ गया, जिससे दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान अंबाला सिटी निवासी किशोर कुमार और आशा सिंह गार्डन निवासी सूरज के रूप में हुई। किशोर कुमार के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं, जिसके कारण उसे तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। जबकि सूरज की टांग में फ्रैक्चर आया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

बलदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अब तक किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। घटना में पास से गुजर रहे कबाड़ बिनने वाले सुनील कुमार की रेहड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।