खेड़ी मारकंडा में 15 नवंबर को दुकानदार रामचंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-दो की टीम ने शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-44 पर झींरबड़ी के पास मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में नितिन और अनमोल, जो कुरुक्षेत्र के निवासी हैं, अपने पैर में गोली लगने से घायल हुए, जबकि दिल्ली निवासी साहिल को बिना चोट के पकड़ा गया।
घायल आरोपियों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर कट्टा, एक पिस्तौल, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक हथियारों के साथ हाईवे पर घूम रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपी घायल हुए।
याद रहे कि 15 नवंबर की शाम को तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और दुकानदार रामचंद्र पर गोली चला फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को पहले कुरुक्षेत्र और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में थाना सदर थानेसर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। विशेष गठित टीम ने 13 दिन की कड़ी जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।