हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ थाना पुलिस ने रविवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान त्यागी मार्केट स्थित एक मस्जिद से लगभग पांच किलो संदिग्ध सफेद पाउडर जब्त किया। पुलिस ने पाउडर से भरे कट्टे को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस बरामदगी के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया और जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

पुलिस ने मस्जिद के बंद कमरों, ताले लगे लॉकर और अलमारियों की भी पूरी तरह तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि पाउडर की असली पहचान फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। प्रारंभिक अनुमान में यह संभावना जताई जा रही है कि यह कोई निर्माण सामग्री, जैसे सीमेंट, हो सकती है। डबुआ थाने के एसएचओ रणधीर सिंह ने कहा कि रिपोर्ट के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी।

मस्जिदों, साइबर कैफे और होटलों में व्यापक जांच

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में व्यापक जांच अभियान चलाया। इसमें मस्जिदों, धार्मिक स्थल, साइबर कैफे, धर्मशालाओं, होटलों और गेस्ट हाउसों की तलाशी ली गई। किरायेदारों के दस्तावेजों से लेकर सेकेंड हैंड वाहनों के कागजात तक की जांच की गई। इसी दौरान दो शराब तस्करों को भी पकड़ा गया।

एसईटी की सक्रिय जांच जारी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद गठित स्पेशल इन्क्वायरी टीम (एसईटी) फरीदाबाद में लगातार सक्रिय है। रविवार को टीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में पहुंची और कई लोगों से पूछताछ की। शहर में बड़े स्तर पर वेरिफिकेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक दो हजार से अधिक किरायेदारों, उनके परिचयकर्ताओं और सेकेंड हैंड गाड़ियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच रही है।