फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पिलर के नीचे एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान मथुरा के कोसी कला निवासी 27 वर्षीय मारुफ के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मारुफ पिछले तीन महीनों से सिम्मी नाम की एक युवती के संपर्क में था। गुरुवार को वह उससे मिलने फरीदाबाद आया था और एक ओयो होटल में ठहरा हुआ था। शुक्रवार सुबह उसका शव मेट्रो पिलर नंबर 663 के पास बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया। मृतक के भाई समीर की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समीर ने बताया कि उसका भाई मारुफ मजदूरी करता था और गुरुवार दोपहर बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था। शुक्रवार तड़के परिवार को सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन बाद में पुलिस ने हत्या की पुष्टि की।

पुलिस अब युवती सिम्मी और उसके परिचितों की भूमिका की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि होटल में ठहरने और कॉल डिटेल्स की मदद से जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।