हरियाणा के करनाल जिले के इन्द्री कस्बा में एक महिला टीचर ने बहादुरी दिखाते हुए अपना पर्स लूटने से बचा लिया। आरोपी ने महिला को पहले स्कूटी से गिराया और फिर चाकू से हमला करके पर्स छीनने की कोशिश की। लेकिन महिला ने हाथापाई करते हुए आरोपी से पर्स छुड़ा लिया और फिर ग्रामीणों को देखकर युवक फरार हो गया। इन्द्री पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव तुसंग निवासी आशा रानी ने बताया कि वे राजकीय माध्यमिक विद्यालय चन्द्राव में जेबीटी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को वे छुट्टी के बाद स्कूटी पर अपने घर आ रही थीं। जब वे तुसंग रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के पास पहुंची तो देखा कि एक युवक मोटर साइकिल पर पीछे-पीछे आ रहा था। स्पीड करके पास आकर युवक ने कहा कि आपकी स्कूटी का पंक्चर होने वाला है।
युवक ने कहा कि स्कूटी के पहिए में कील घुस गई है। यह सुनकर स्कूटी गति धीमी करते हुए वह टायर देखने लगी तो युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। फिर चाकू से हाथों पर हमला किया। युवक एक हाथ से हमला करते हुए दूसरे से पर्स छीनने लगा। लेकिन शोर मचाते हुए उसने युवक के साथ हाथापाई की और अपना पर्स नहीं छोड़ा। इतनी देर में सामने से आ रहे लोगों को देखकर युवक फरार हो गया।
एएसआई रमेश चंद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राधा स्वामी सत्संग भवन के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक पर एक युवक दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी ये पता नहीं चला पाया है कि आरोपी वही है या नहीं। फिलहाल पीड़िता से शिनाख्त करवाई जा रही है