फरीदाबाद। बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बाइक सवार युवक ने एक युवती पर गोली चला दी। गोली युवती के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गई। आरोपी मौके पर अपनी पिस्तौल छोड़कर फरार हो गया। घायल युवती को सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोहना थाना क्षेत्र के सरमथला गांव का रहने वाला 20 वर्षीय जितेंद्र मंगला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को बाइक से आते हुए और युवती पर दो राउंड फायर करते देखा जा सकता है।


जेईई की तैयारी कर रही थी छात्रा

भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली पीड़िता 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा है और ओपन बोर्ड से पढ़ाई कर रही है। वह जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए रोज श्याम कॉलोनी स्थित लाइब्रेरी जाती थी। सोमवार शाम वह अपनी सहेली के साथ कुछ खाने के लिए बाहर निकली थी, तभी आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी।

घटना के बाद सहेली ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले एक महीने से युवती को परेशान कर रहा था। थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी के भागने की दिशा का पता लगाया जा सके।