गुरुग्राम। सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक क्लब के बाहर मामूली कहासुनी के बाद मामला हिंसा तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके जवाब में आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर जमीन की ओर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को उसी दिन देर रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब पौने सात बजे धारुहेड़ा निवासी आशीष एक युवती के साथ सेक्टर-63 स्थित क्लब से बाहर निकला। उसी समय दो अन्य युवक भी बाहर आए। सड़क पर खड़े होने के दौरान आशीष का दोनों युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया। बहस बढ़ने पर आशीष ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। जब उसने दूसरा थप्पड़ मारने की कोशिश की, तो आरोपी ने पिस्टल निकालकर आशीष पर तान दी और फिर जमीन की तरफ फायर कर दिया।
फायरिंग के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला। आशीष ने इसकी शिकायत सेक्टर-65 थाने में दर्ज कराई। जांच में आरोपी की पहचान सेक्टर-10 निवासी मनु यादव के रूप में हुई, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल लाइसेंसी है और पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।