ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि किसान, खेती इस चुनाव में प्रभावी मुद्दा है। इस चुनाव के परिणाम हरियाणा की आने वाली राजनीति क्या होगी, उसको तय करेंगे। बीरेंद्र सिंह जींद के राजीव गांधी महाविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा है। सरकार को किसानों की खराब हुई फसल का तुरंत मुआवजा देना चाहिए।
मतदाता तय करेंगे, कौन सी पार्टी जीतेगी
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बातचीत करके किसान आंदोलन का समाधान निकालना चाहिए। ऐलनाबाद उपचुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, यह मतदाता तय करेंगे, लेकिन इस उपचुनाव का असर पूरे प्रदेश की राजनीति पर पड़ेगा। मौके पर सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, बलबीर सफा खेड़ी, संजीव डूमरखां, कृष्ण श्योकंद, डॉ. राजेश श्योकंद, कुमार अनिल, राकेश श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग भी मौजूद रहे।