विदेश में MBBS के नाम पर 18 लाख की ठगी

दिल्ली के एक संस्थान ने हरियाणा के जिले करनाल के एक व्यक्ति के साथ विदेश में MBBS करवाने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने उनके बेटे का जॉर्जिया मेडिकल कॉलेज में दाखिला तो करवाया, लेकिन फीस नहीं जमा करवाई। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

शिव काॉलोनी करनाल निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2015 में अपने बेटे गौतम कुमार का दाखिला MBBS में करवाना चाहता था। इसके लिए उसने हरियाणा, यूपी व दिल्ली के कई मेडिकल कॉलेजों में संपर्क किया, लेकिन दाखिला नहीं हो सका। एक दिन उनके पास एक सुदीप मिश्रा नाम के व्यक्ति का इस 9968796238 नंबर से कॉल आया, जिसने उसे कहा कि वह उनके बेटे का दाखिला हरियाणा व उतर प्रदेश के अलावा विदेश में भी करवा सकता है।

इसके बाद वह सुदीप मिश्रा से मिलने दिल्ली के उसके ऑफिस मिडलिंग एजुकेशलन ऑग्रेनाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारका सेक्टर-6 पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात सुदीप मिश्रा, अस्सिटेंट सुमन देवी, उसके भाई जितेंद्र कुमार, उसका साला व उसकी पत्नी से हुई। उन्होंने बताया कि वह उनके बेटे का एडमिशन गाजियाबाद, यूपी में करवा सकता है। राजेंद्र ने सहमति जता दी। कुछ दिन पहले आए फोन पर बताया कि MCI के नियम बदलने के कारण भारत में दाखिला नहीं हो सकता। वे दाखिला जॉर्जिया मेडिकल कॉलेज में करवा सकते है।

उन्होंने जॉर्जिया कॉलेज में दाखिला करवाने की सहमति जता दी। आरोपी ने 28 जनवरी 2016 को 5 साल के कोर्स की कुल राशि 24 लाख रुपए बताई। जिसमें कॉलेज फीस, होस्टल और साल में एक बार आने-जाने के एयर टिकट की राशि शामिल रही। सहमति के बाद बतौर पेशगी 13 लाख रुपए की राशि 28 जनवरी 2016 दे दी गई। इसके बाद 50 हजार रुपए और 11 फरवरी 2016 को 2 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।

उनके बेटे गौतम कुमार को जॉर्जिया मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाकर 25 दिसंबर 2016 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जॉर्जिया लिए भेज दिया। पहले साल की कॉलेज फीस, होस्टल फीस, मेस फीस 4 लाख 80 हजार रुपए आरोपी के ऑफिस ने जमा करवा दी। इसके कुछ दिन बाद भी सुदीप व सुमन उनके निवास स्थान शिव कॉलोनी आए और बकाया 8 लाख 50 हजार रुपए की राशि दे दी गई।

3 सेमेस्टर्स की नहीं दी फीस
राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे की 3 सेमेस्टर्स तक कॉलेज से कोई फीस नही मांगी गई। हम लोगों ने समझा कि फीस नियमित रूप से जमा हो रही है, लेकिन जब कॉलेज ने 3 सेमेस्टर्स की फीस मांगी तो उन्होंने सुदीप मिश्रा से संपर्क साधा। उसने भरोसा दिया कि बाकी फीस जल्द जमा करवा देंगे। जिसके बाद आऱोपी ने बार-बार फोन करने पर भी फीस नहीं जमा करवाई और फोन बंद कर दिया। इस दौरान पता चला कि सुदीप मिश्रा कैंसर से पीड़ित है। अब उनकी पत्नी ने फोन उठाया और बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। साथ ही बताया कि उसे लेन देन के बारे में सब मालूम है। जल्द ही फीस जमा करवा दी जाएगी।

3 बार में 1.15 लाख रुपए लौटाए
उन्होंने बताया कि आपकी सारी राशि अनीश गौपाल नाम के व्यक्ति के पास है। उसका ऑफिस कस्तूरबा मार्ग कैलाश बिल्डिंग 607/6 में है। अनीश गोपाल ने उनके खाते में पहले 49,500, दूसरी बार 49,500 और तीसरी बार 16,000 रुपए जमा किए। इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। उनके साथ 18 लाख 5 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

3 के खिलाफ केस दर्ज
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने अनीश गोपालन, सुदीप मिश्रा, जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here